संदेश

सोशल मीडिया का मुकुट बन कर उभरा है फेसबुक Live

चित्र
              यदि ​वीडियो सोशल मीडिया का राजा है तो फेसबुक लाईव उसका मुकुट बनकर उभरा है। फेसबुक लाईव ने उन पलों को साझा करना आसान कर दिया है जिसे पहले आप अपने दूर बैठे दोस्तों, रिश्तेदारों को ​शेयर करना चा​हते थे। कंपनियां, ब्रांड, राजनेता, अभिनेता, टीवी चैनल सभी फेसबुक लाईव पर  आ गए  हैं। ब्रांड अपने कस्टमर से, लीडर अपने आडियेंस से कनेक्ट रहने फेसबुक लाईव का इस्तेमाल कर रहे हैं। दुनिया के कई हिस्से में प्राकृतिक आपदा की स्थिति में भी फेसबुक लाईव ने लोगों की जानमाल की रक्षा मे मदद की है। रीयल टाईम वीडियो होने के कारण यह हालात पर नजर रखने में सहायक है और इससे  निर्णय लेना आसान हो जाता है कि कितना संसाधन कहां लगाना है।         फेसबुक लाईव के इस्तेमाल में सावधानी जरूरी है। इंस्टाग्राम में आप लाईव जाते हैं तो वह रिकॉर्ड नहीं होता है। फेसबुक में आपका लाईव वीडियो रिकॉर्ड हो जाता है और पब्लिक डोमेन में उपलब्ध रहता है।  कई कंपनियां बहुत केजुअल तरीके से फेसबुक लाईव करने की गलती करती है। जब आप ब्रांड या मह...